एक गिलास पानी – Hindi Kahani, Moral Story in Hindi, Short Story
एक गिलास पानी की कहानी से हमें पानी की कीमत पता लगती है. इस कहानी में एक फकीर और सिकंदर महान के बीच बहस छिड़ जाती है कि कौन महान है. फिर फकीर ने ऐसा क्या किया कि सिकंदर का घमंड मिट्टी में मिल गया. आईये पढ़ते है एक गिलास पानी की कहानी.
बहुत पहले की बात है जब सिकंदर भारत आया। तब यहाँ उसकी मुलाकात एक फकीर से हुई। सिकंदर को देखकर वह फकीर हंसने लगा। इस पर सिकंदर ने कहा कि तुम मेरा अपमान कर रहे हो। तुम जानते नहीं मैं सिकंदर महान हूं।
Also read – नुकीले पत्थर – Nukeele Patthar, Hindi Kahani, Moral Story in Hindi
इस पर फकीर और जोर-जोर से हंसने लगा। फकीर ने सिकंदर से कहा मुझे तो तुम में कोई महानता नजर नहीं आ रही। मैं तो तुम में बड़ा दीन और दरिद्र व्यक्ति देखता हूं। सिकंदर बोला तुम पागल हो गए हो। मैंने पूरी दुनिया को जीत रखा है।
Also read – टेढ़ी खीर – लोककथा, Hindi Story, Folk Story, Short Story
तब उस उस फकीर ने सिकंदर से कहा ऐसा कुछ नहीं है तुम अभी भी साधारण ही हो. लेकिन फिर भी तुम कहते हो तो मैं तुमसे एक बात पूछता हूं। मान लो अगर तुम किसी रेगिस्तान मे फंस गए और दूर-दूर तक पानी का कोई स्त्रोत नहीं है और हरियाली भी नहीं है जहां तुम पानी खोज सको. तो तुम एक गिलास पानी के बदले में मुझे क्या दोगे?
Also read – मकड़ी का जाला – Hindi Kahani, Moral Story in Hindi, Hindi Story, Short Story
सिकंदर ने कहा मैं अपना आधा राज्य दे दूंगा. तो इस पर फकीर ने कहा अगर मैं आधे राज्य के लिए न मानूं तो! सिकंदर ने फिर कहा इतनी बुरी हालत में तो मैं अपना पूरा राज्य दे दूंगा। फकीर फिर हंसने लगा और बोला कि देख तेरे राज्य का कुल मूल्य है एक गिलास पानी और तुम ऐसे ही घमंड से चूर हुए जा रहे हो। सिकंदर का गर्व मिट्टी में मिल गया।
Also read – छोटी तलवार : लोककथा – Hindi Kahani, Hindi Story, Moral Story in Hindi
इस मोरल स्टोरी से हमें यह सीख मिलती है कि अहंकार हमेशा पतन का कारण बनता है। असली विजेता और कामयाब व्यक्ति वही है जो सिद्ध होने के साथ विनम्र भी हो। आपको यह कहानी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर करे.
Pingback: बाज की उड़ान - Hindi Kahani, Moral Story in Hindi, Short Story
Wow, marvelous blog structure! How long have you been running a blog for? Cate Ode Eda