मकड़ी का जाला – Hindi Kahani, Moral Story in Hindi, Hindi Story, Short Story
मकड़ी का जाला एक मकड़ी की कहानी है. जो अपने रहने और खाने के इंतजाम के लिए अपना जाला बनाना चाहती थी. लेकिन जब वह मकड़ी अपना जाला बनाने लगी तो क्या हुआ. ये जानने के लिए पढ़िए मकड़ी का जाला की कहानी.
किसी घर में एक मकड़ी अपना जाला बनाने के लिए जगह ढूंढ रही थी। काफी ढूंढने के बाद उसने कमरे के एक कोने को पसंद किया और वहां अपना जाला बुनना शुरू किया।
Also read – छोटी तलवार : लोककथा – Hindi Kahani, Hindi Story, Moral Story in Hindi
कुछ देर बाद मकड़ी ने देखा कि वहां खड़ी एक बिल्ली उसकी तरफ देखकर हंस रही थी। मकड़ी ने कारण पूछा तो बिल्ली ने कहा कि यह जगह तो बिलकुल साफ-सुथरी है, यहां मक्खियां भी नहीं हैं। फिर यहां तुम्हारे जाले में कौन फंसेगा।
Also read – सोच का फर्क – Kahani, Hindi Kahani, Moral Story in Hindi
मकड़ी को बिल्ली की बात सही लगी और वह आधे बने जाले को छोड़कर कोई दूसरी जगह ढूंढने लगी। अब उसे खिड़की के पास की जगह ठीक लगी और वह वहां वह जाला बनाने लगी।
Also read – टेढ़ी खीर – लोककथा, Hindi Story, Folk Story, Short Story
इतने में वहां एक चिड़िया आई और मकड़ी से बोली कि यहां तो खिड़की से तेज हवा आती है, इतनी तेज हवा से तो जाला और तुम दोनों उड़ जाओगे। मकड़ी को चिड़िया की बात भी सही लगी और वह फिर जाला अधूरा छोड़ नई जगह ढूंढने लगी।
Also read – तांबे का सिक्का – Moral Story in Hindi, Hindi Story, Kahani
इसी सब चक्कर में बहुत देर हो गई और मकड़ी को भूख भी लग गयी थी। अब उसमें जाला बनाने की हिम्मत नहीं रही और वह अधमरी हालत में एक कोने में बैठ गयी। उसे अब पछतावा हो रहा था कि काश दूसरों की बातों में आकर उसने अपना काम अधूरा न छोड़ा होता तो इस वक्त वह आराम से अपने जाले में बैठी होती।
Also read – चतुर टॉम – Hindi Story, Story for Kids, Short Story, Kahani
मकड़ी का जाला कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि दूसरों की बातों में आकर अपना काम अधूरा छोड़ना सही नहीं है। अगर आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
Pingback: नुकीले पत्थर - गुरु और शिष्य की कहानी, Hindi Kahani, Moral Story in Hindi