सोच का फर्क – Kahani, Hindi Kahani, Moral Story in Hindi
यह एक धनी व्यक्ति की कहानी है. सोच का फर्क हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव डालता है. यह हमारे हर मुश्किल को आसान कर देता है. आईये पढ़ते हैं कि उस धनी व्यक्ति की मुश्किल पर सोच का फर्क कितना प्रभाव डाला.
एक शहर में एक बहुत धनी व्यक्ति रहता था. उसके पास बहुत पैसा था. उसे इस बात पर बहुत घमंड भी था। एक बार किसी वजह से उसकी आँखों में इंफेक्शन हो गया|
Also read – तांबे का सिक्का – Moral Story in Hindi, Hindi Story, Kahani
जिस कारण उसकी आँखों में बुरी तरह जलन होती थी, वह डॉक्टर के पास गया लेकिन डॉक्टर भी उसकी इस बीमारी का इलाज नहीं कर पाया| सेठ के पास बहुत पैसा था उसने देश विदेश से बहुत सारे नीम-हकीम और डॉक्टर बुलाए।
एक बड़े डॉक्टर ने बताया की आपकी आँखों में एलर्जी हो गया है। आपको कुछ दिन तक केवल हरा रंग ही देखना होगा और कोई दूसरा रंग देखेंगे तो आपकी आँखों को परेशानी होगी।
Also read – एक घंटे की कीमत – Moral Story, Story for kids in Hindi
अब क्या था, सेठ जी ने बड़े बड़े पेंटरों को बुलाया और पूरे महल को हरे रंग से रंगने के लिए कहा। वह बोला- मुझे हरे रंग के अलावा कोई दूसरा रंग दिखाई नहीं देना चाहिए. मैं जहाँ भी घूमने जाऊँ, वो जगह हरा ही दिखना चाहिए।
इस काम में बहुत पैसा खर्च हो रहा था लेकिन फिर भी सेठ जी की नज़र किसी अलग रंग पर पड़ ही जाती थी. क्यूंकी पूरे शहर को हरे रंग से रंगना संभव ही नहीं था, सेठ हर रोज पेंट कराने के लिए पैसा खर्च करता जा रहा था।
Also read – पैरों के निशान – Moral Story in Hindi, Story for Kids, Short Story
वहीं शहर से एक सज्जन पुरुष गुजर रहा था उसने चारों तरफ हरा रंग देखकर लोगों से इसका कारण पूछा। सारी बात सुनकर वह सेठ के पास गया और बोला सेठ जी आपको इतना पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है मेरे पास आपकी परेशानी का एक आसान सा हल है.. आप हरा चश्मा क्यूँ नहीं खरीद लेते फिर सब कुछ हरा हो जाएगा।
सेठ की आँख खुली की खुली रह गयी. उसके दिमाग में यह शानदार विचार आया ही नहीं था. वह बेकार में इतना पैसा खर्च किए जा रहा था। तो दोस्तों, जीवन में हमारी सोच और देखने के नज़रिए पर भी बहुत सारी चीजें निर्भर करती है.
Also read – Hindi Story – चालाकी का फल, Chalaki ka Phal, Hindi Kahani
कई बार परेशानी का हल बहुत आसान होता है लेकिन हम उस परेशानी में फंसे रहते हैं। तो दोस्तों इसे कहते हैं सोच का फर्क. अपनी सोच में सकारात्मक बदलाव लाकर हम अपने जीवन को आसान बना सकते हैं. ये कहानी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.
Pingback: चतुर टॉम - Hindi Story, Story for Kids, Short Story, Kahani